फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पंचायत चुनाव में महज चंद दिन ही शेष बचे है| ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव पुरे शबाब पर है| जिसके चलते पुलिस नें मतदाताओं के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा का अहसास दिलाया और कहा कि वह किसी भी प्रलोभन में आये बिना ही अपने मताधिकार का प्रयोग करें|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमापुर प्राथमिक विद्यालय में सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा व थानाध्यक्ष राजेपुर देवेन्द्र गंगवार नें ग्रामीणों के साथ बैठक की| जिसमे उन्होंने कहा कि सभी अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करें| मतदान करनें बूथ पर जरुर जाएँ| नाबालिक बच्चो को घर में ही रखें बूथ पर लेकर ना जायें| इसके साथ ही बूथ के आस-पास एकत्रित ना हों| यदि बूथ पर अनावश्यक रूप से भीड़ लगी तो कार्यवाही होगी|
इसके साथ ही सीओ नें सख्त हिदायत देकर कहा कि यदि कोई प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन दे रहा है शराब आदि का वितरण कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी| इसके साथ ही उन्होंने कोरोना नियमों का पालन करनें की सभी को शपथ दिलायी| उन्होंने कहा कि सभी मास्क का प्रयोग करें| मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर कीमत पर करें | उपनिरीक्षक संजय मौर्य आदि रहे|