फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कोरोना वायरस के चलते इस बार नवरात्र की नवमी पर होने वाला कन्या भोज भी प्रभावित हुआ। अधिकतर लोगों ने कन्या भोज नहीं किया। घरों में हवन-पूजन कर कोरोना खत्म करने की आहुतियां डाली गईं। प्रमुख देवी मंदिरों में केवल आरती हुई।
कोरोना वायरस के चलते बुधवार को नवमी पर कई लोगों ने कन्या भोज नहीं किया। सुबह तड़के जाग गए और स्नान आदि करके पूजा-पाठ की तैयारी शुरू की। सबसे पहले देवी मां का चुनरी, बिंदी आदि से श्रृंगार किया। किसी ने पूड़ी, खीर तो किसी ने हलवा-चना का भोग लगाया। घर में ही हवन कर मंत्रोच्चारण के साथ ही कोरोना वायरस को खत्म करने की भी आहुति डाली गई। कोरोना वायरस के चलते काफी कम लोगों ने ही कन्या भोज कराया। कुछ लोगों नें घरों में ही दुर्गा का स्वरूप बनाकर पूजा की| मन्दिर जाने से परहेज कर लिया|