फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो )पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन शुरू हो जाएंगे। लगातार दो दिन तक जिले में पर्चा दाखिल होगा। प्रधान, ब्लाक व ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन सभी ब्लाक पर होंगे। वहीं, जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र जिला मुख्यालय पर होंगे दाखिल होंगे|
शनिवार को नामाकंन की तैयारियों का जायजा लेनें के लिए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें सभी व्लाकों का निरीक्षण कर नामांकन व्यवस्था का जायजा लिया| जिलाधिकारी नें निरीक्षण के दौरान समस्त खण्ड विकास अधिकारी को शांतिपूर्ण ढंग से नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिये। नामांकन प्रकिया में राज्य निर्वाचन निर्देश/कोरोना बचाव नियमों का पूर्णतः पालन करानें की भी हिदायत दी| निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मोहम्मदाबाद व नवाबगंज में बैरिकेडिंग व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। जिस पर उन्होंने मजबूत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिये।
जिले में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होना है। दो मई को मतगणना होनी है। इसको लेकर 17 व 18 अप्रैल को नामांकन पत्र जमा किये जायेंगे| लिहाजा अधिकारियों की गाड़ियाँ दिन भर दौड़ती रहीं|
कई जगह लगेंगे बैरियर, 200 मीटर दूर रहेंगे समर्थक
कचहरी तिराहा व जीजीआइसी पर लगे बैरियर से केबल प्रत्याशी सहित मात्र चार लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी। इसके अतिरिक्त पुलिस ने भीड़ नियंत्रण के लिए मिलिट्री चौराहा, विकास भवन, जिला जेल चौराहा व पीडी महिला डिग्री कॉलेज पर बैरियर लगाए जाएंगे। फतेहगढ़ चौराहे व जिला जेल चौराहे से रूट डायवर्ट होगा|
जिला पंचायत के बिक्री हुए 708 पर्चे
बीते दिनों चली नामांकन पत्रों की खरीद में शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल 708 नामांकन पत्र जिला पंचायत के उम्मीदवारों नें खरीदे| शनिवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन चलेगा। आगामी सोमवार व मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच करायी जायेगी। इसके बाद उम्मीदवारों की सूची चस्पा कर दी जाएगी। 21 अप्रैल को सुबह आठ से अपराह्न तीन बजे तक का समय नाम वापसी के लिए तय है और तीन बजे के बाद चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। जबकि मतगणना दो मई को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।