बढ़पुर के 26 मतदान स्थल अतिसंवेदनशील प्लस,18 अतिसंवेदनशील

FARRUKHABAD NEWS PANCHAYAT ELECTION Politics

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करानें के लिए जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंके हुए है| इस बार विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र के 59 ग्राम पंचायतों में कुल 26 मतदान स्थल अति संवेदनशील प्लस व 18 अतिसंवेदनशील मतदान स्थल हैं| जिन पर चुनाव कराना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती होगा|
26 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान स्थल
ग्राम पंचायत नूरपुर के सामुदायिक विकास केंद्र पचपुखरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तीनों व प्राथमिक पाठशाला के दो मतदान स्थल, ग्राम पंचायत रम्पुरा प्राथमिक विद्यालय के तीन बूथ, हैबतपुर गढिया जूनियर हाई स्कूल के दो बूथ, ग्राम पंचायत चाँदपुर के चार मतदान स्थल, सोताबहादुरपुर के आठ मतदान स्थल, ग्राम पंचायत चौसपुर चार मतदान स्थल अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है|
18 अतिसंवेदनशील मतदान स्थल 
प्राथमिक विद्यालय जनैया के दोनों बूथ, ग्राम सरैया के पंचायत घर में बने दोनों बूथ,  प्राथमिक पाठशाला हाथीपुर के दो, ग्राम महलई के पाँच, ग्राम पंचायत महमदपुर करसान के प्राथमिक पाठशाला रानीगढ़ के दो व प्राथमिक पाठशाला महमदपुर करसान का एक, ग्राम पंचायत बसेली के चार मतदान स्थल को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है|