फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कोरोना वायरस का रविवार बाजार पर ग्राहण लग गया है| जिसके चलते आज शहर की नेहरू रोड से चौक तक सडकें सन्नाटे की चादर ओढें दिखीं| ना ग्राहक नजर आये ना व्यापारी|
रविवार को सामान्य तौर पर आम जनमानस की पसंद और कम बजट में उन्हें जरूरत का सामान उपलब्ध होता है| जिससे आम आदमी की तो जरूरत पूरी होती ही है आम व्यापारी भी अपनी दो जून की रोटी चलाते है| अभी पिछले बरस आये कोरोना कहर से व्यापारी उभर तक नही पाये थे कि पुन: फिर गंभीर हालात पैदा कर दिये| व्यापारी उभर तक नही पाये थे कि पुन: फिर से लोगों का घर से निकलना दुभर हो चुका है। यही कारण है कि शहर के मुख्य बाजारों में तो ग्राहकों की भीड़ में भारी कमी आयी है इसके साथ ही रविवार को खचाखच रहने वाला बाजार आज सन्नाटे की चादर ओढ़े रहा|