एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का नया ठिकाना जोगराज स्ट्रीट

EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट की नवीन शाखा का शुभारंभ 10 अप्रैल 2021 को जोगराज स्ट्रीट में होने जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए निदेशक सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि इंस्टीट्यूट पर छात्रों को पहले से और बेहतर गुणवत्ता पूर्ण कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए सुसज्जित कक्षाएं तैयार की गई हैं।
छात्रों का बहुमुखी विकास करने के लिए कम्प्यूटर के साथ-साथ इंग्लिश स्पीकिंग व पर्सनालिटी डेवलपमेंट की कक्षाएं भी प्रदान की जाएंगी। कोरोना काल में कंप्यूटर तकनीक मील का पत्थर साबित हुई है। आज दिन पर दिन इसकी आवश्यकता बढ़ती जा रही है। इसके लिए वाईफाई कैंपस में ऑडियो विजुअल माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित होंगी। एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट वर्तमान में फर्रुखाबाद का सबसे पुराना व विश्वसनीय संस्थान है। प्रबंध निदेशक आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि इंस्टीट्यूट पर वर्तमान में बाजार की मांग को देखते हुए टैली एकाउंटिंग के साथ ही छात्रों के लिए कोडिंग कोर्स भी प्रारंभ किया जा रहा है।
इंस्टीट्यूट पर सीसीसी ‘ओ’ लेवल पीजीडीसीए डीसीए डीआईटी आदि कोर्स संचालित है। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न रोजगार परक निशुल्क संचालित हैं जिसमें छात्रों को पाठ्य सामिग्री, ड्रेस के साथ ही छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।