फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में प्रत्याशियों की समीक्षा की गयी| इसके साथ ही कहा गया जिस सीट पर पार्टी का एक ही नामांकन है वह अपना आवेदन पक्का समझें यदि एक ही सीट पर दो कांग्रेसी दावेदार है तो उसको सूची जारी होंने का इंतजार करना होगा| इस दौरान कांग्रेसियो की प्रदेश महासचिव के सामने ही तीखी नोकझोक हो गयी|
फतेहगढ़ के भोलेपुर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में पंहुचे महासचिव प्रकाश प्रधान एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अंकित धानविक ने भाग लिया| प्रदेश महासचिव नें कहा कि कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव पूरी दमदार से लड़ेगी, कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी पंचायत से लेकर ब्लॉक स्तर तक एवं जिला स्तर तक पार्टी द्वारा घोषित किए गए प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगा उन्होंने आगे कहा कि आवेदन की प्रक्रिया चल रही है कांग्रेसजन दो दिन के अंदर अपना आवेदन करें| कांग्रेस कमेटी के सचिव अंकित धानविक् ने कहा कि पंचायत चुनाव कांग्रेस जनपद फर्रुखाबाद में प्रत्येक सीट पर लड़ेगी| निश्चित रूप से पार्टी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी एवं सीटें जीतेगी|
बैठक में प्रदेश महासचिव के सामने है श्री कृष्ण गौतम, जिला उपाध्यक्ष मनोज गंगवार में तीखी तकरार हो गयी| काफी देर बाद खुद प्रदेश महासचिव को उठकर मामले को शांत करना पड़ा|
पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा, प्रदेश सचिव कौशलेंद्र सिंह यादव, शहर अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला, जिला प्रवक्ता राजेंद्र नारायण मिश्रा ,इरफान, अभय यादव, कृष्ण गोपाल मिश्रा वसीमजमा खां,अनुपमा शर्मा, दीपक मिश्रा आदि रहे|