फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) वैसे तो जिलाधिकारी कार्यालय में फरियादियों का आना-जाना प्रदर्शन करना कोई नयी बात नही है| आये दिन कोई ना कोई अपनी मांगों को लेकर हो-हल्ला करता ही रहता है| लेकिन शुक्रवार को कुछ अलग ही नजारा था| मासूम एक दर्जन बच्चों नें कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश किया| उनके हाथों में तख्तियां थी जिस पर उनकी मांगे लिखी थी| उन्हें देख अनायास ही हर किसी का ध्यान उनकी तरफ चला गया| जिलाधिकारी कार्यालय के गेट से भीतर जाने को हुए तो दरबानों नें रोंक दिया जैसे बच्चे नही कोई अराजक तत्व हों| लेकिन बच्चे भी विधि-विधान से डीएम के सामने अपनी बात रखें बिना नही जाने वाले थे बाहर से ही आबाज शुरू की डीएम अंकल हमे आप से मिलना है! जिस पर डीएम से इशारा मिलने पर बच्चे उनके सामने गये और अपनी समस्या रखी|
दरअसल नगर के निवासी लगभग एक दर्जन बच्चे कलेक्ट्रेट डीएम से मिलने पंहुचे| उनकी समस्या कोई नई नही थी| उनकी वहीं समस्या जो लेकर कभी पालिका तो कभी जनप्रतिनिधि जी अपना सीना ठोककर आये दिन विकास के झूठे वादे करते रहते है| डीएम से मिलने पंहुचे विधि द्विवेदी अग्रज मिश्रा, विधान द्विवेदी, देवांक द्विवेदी, यशराज अवस्थी, सनी अवस्थी, करिश्मा मिश्रा, गौरव मिश्रा, सार्थक मिश्रा को डीएम कार्यालय के गेट पर रोंक दिया| उन्होंने बच्चो से कहा वह नगर मजिस्ट्रेट से मिलें | लेकिन नौनिहाल डीएम से मिलने को ही अड़ गये| कार्यालय के बाहर बरामदें से ही चिल्लानें लगे डीएम अंकल हमे आप ही से मिलना है| हम आपसे मिले बिना नही जायेंगे|
जिसके बाद भीतर से डीएम नें दो बच्चो को मांग पत्र के साथ भीतर बुलाया और शिकायत सुनी| बच्चों नें डीएम से कहा कि वह लोग नगर में कोई पार्क ना होनें के चलते खेल-कूद नही पाते| एक मात्र पटेल पार्क जिसे खेलनें लायक नही बनाया गया| इसके अतिरिक्त पटेल पार्क जितनी जगह वाला कोई अन्य स्थान भी नही है| बच्चों नें पटेल पार्क के सुन्दरी करण की मांग| जिस पर डीएम नें कार्यवाही का भरोसा दिया|