फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पंसदीदा रूट ना मिलनें से खफा टैम्पों चालकों नें कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग पर एकत्रित होकर टैम्पो का संचालन बंद कर दिया| मार्ग के किनारे टैम्पों खड़े कर सड़क पर लाठ-डंडे लेकर सड़क पर आकर नारेबाजी की| काफी देर तक हंगामा किया|
दरअसल नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य के आदेश पर फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद के टैम्पों संचालन को लेकर रूट का निर्धारण किया गया है| इसके चलते कमालगंज से जिला जेल से कचेहरी तक चलने वाले टैम्पों का रूट बदल दिया| अब नया रूट फतेहगढ़ चौराहे से जेएनवी रोड़ से जिला जेल होते हुए कमालगंज तक का नया रूट बना दिया दिया गया| जिससे टैम्पों चालक भड़क गये| उन्होंने जिला जेल चौराहे के निकट कानपुर मार्ग पर टैम्पों खड़े कर दिये| इसके बाद उन्होंने कमालगंज से फतेहगढ़ तक चलने वाले टैम्पों को रोंक दिया|
कई टैम्पों चालकों नें जमकर नंगनाच किया| जिन पर सबारियां और स्कूली बच्चे बैठकर घर जा रहे थे उन टैम्पों को हंगामा किया जिससे छात्र-छात्राएं घबरा गये| काफी देर के बाद कोतवाली से दारोगा रहमत खां मौके पर आ गये| उन्होंने नें हंगामा कर रहे चालकों से बात कर उन्हें किनारे किया| नदीम, अनिल, अंकित, राजेश, आत्मराम आदि रहे|
यातायात प्रभारी देवेश कुमार नें बताया कि रूट निर्धारण कर दिया गया है| उसका कठोरता से पालन कराया जायेगा| नियम का पालन ना करनें वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी|