मुरादाबाद:बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है। आटा चक्की, मसाला प्लांट, तेल कोल्हू आदि खाने-पीने से संबंधित वस्तुओं का काम करने के लिए दस लाख रुपये ऋण ले सकते हैं। इसके लिए आवेदक को खाद्य प्रसंस्करण को तीन दिन का प्रशिक्षण लेना होगा।
जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि उद्योग नीति 2017 के महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिन का प्रशिक्षण शिविर लगाया जाना है। शिविरों का आयोजन 18, 19 और 20 मार्च को होगा। इसमें विकास खंड की पांच न्याय पंचायतों के 30-30 युवकों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का काम होगा। इसके लिए दस लाख रुपये तक के ऋण की व्यवस्था है। ऋण के इकाई स्थापित होने पर साढ़े तीन लाख रुपये की सब्सिडी सरकार देगी। सब्सिडी की धनराशि इकाई के स्थापित होने के बाद मिलेगी। खाने-पीने की तमाम वस्तुओं को लेकर इकाई लगाने पर सब्सिडी दिए जाने की व्यवस्था है।