फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल सिफ्ट होंगे बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics

लखनऊ:पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपी बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह बीते को प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद थे| जिसके बाद उन्हें अब फतेहगढ़ सेंट्रल जेल सिफ्ट करनें की तैयारी है|
विदित है कि 5 मार्च को जौनपुर के खुटहन थाने में दर्ज 2017 के पुराने मामले में प्रयागराज की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में बेल बांड कैंसिल करा कर बाहुबली धनंजय सिंह नैनी सेंट्रल जेल पहुंचे हैं|  पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की लखनऊ में हुई हत्या के मामले में बाहुबली धनंजय सिंह का नाम आने के बाद लखनऊ पुलिस सरगर्मी से उनकी तलाश कर रही थी और 25000 का इनाम भी घोषित किया था|
बता दें 2017 के एक पुराने मामले में अपनी जमानत रद्द करवाकर पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें नैनी जेल भेजा गया था| लेकिन नैनी सेंट्रल जेल में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और माफिया अभय सिंह के कई गुर्गे और शार्प शूटर बंद हैं|  इसके साथ ही साथ पश्चिमी यूपी के कई शातिर अपराधी भी नैनी सेंट्रल जेल में बंद है| पश्चिम का शातिर अपराधी सागर मलिक जिसने मुजफ्फरनगर कोर्ट के अंदर विक्की मालिक की हत्या की थी वह भी इसी जेल में बंद है|  नैनी सेंट्रल जेल में 68 ऐसे बड़े कैदी बंद है जो कि दूसरे जिलों से ट्रांसफर किए गए हैं और बड़े अपराधी हैं|  जिनसे बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जान को खतरा हो सकता है|  लिहाजा आज धनंजय सिंह को फतेहगढ़ जेल शिफ्ट किये जानें की तैयारी है| बाहुबली पूर्व सांसद पर ढाई दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इसमें ज्यादातर लखनऊ के ही मामले हैं। हालांकि दस से अधिक मामलों में कोर्ट की ओर से फैसला भी आ चुका है, जिसमें उन्हें दोषमुक्त करार दिया जा चुका है।
बुधवार रात आया था शासन का फरमान
केंद्रीय कारागार नैनी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी एन पांडे का कहना है कि देर रात शासन से आदेश मिलने के बाद ही धनंजय सिंह को यहां से फतेहगढ़ जेल भेजने की तैयारी शुरू हो गई थी। गुरुवार सुबह 10 बजकर 05 मिनट पर उन्हें जिला पुलिस के हवाले किया गया। पिछले सप्ताह उन्हें नैनी जेल से निरुद्ध किया गया था।
फतेहगढ़ सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक प्रमोद शुक्ला नें जेएनआई को बताया कि अभी तक उनकी जेल में धनंजय सिंह के आने की कोई सूचना नही आयी है| यदि उन्हें लाया जाता है तो जेल सुरक्षा के लिहाज से तैयार है|