फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूरे दिन इंतजार के बाद आखिर विकास खंड राजेपुर के गाँवो की आरक्षण सूची जारी कर दी| जिससे सियासी हलचल गाँव के गलियारों में तेज हो गयी है| पढ़े जिला प्रशासन के द्वारा जारी नये आरक्षण में हर वर्ग को मौका मिला है| महिला के लिए 17 नये गांवों में आरक्षण लागू कर दिया गया है|
अनुसूचित जाति का आरक्षण
किराचन, बिरसिंहपुर और गाजीपुर में अनुसूचित जाति महिला व महमदपुर गढिया, राजेपुर राठौरी, जैनापुर महेशपुर, कुबेरपुर कुतलुपुर, करनपुर दत्त बलीपट्टी रानीगाँव को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है|
पिछड़ी जाति का आरक्षण
चिड़िया महोलिया, परतापुर कला, कड़हर चाचूपुर जटपुरा, बहादुरपुर, कनकापुर, पिथनापुर, कुबेरपुर कुडरा, नगला हूसा, सबासी, आसमपुर, हुसैनपुर राजपुर, आंतर, खुटिया को पिछड़े वर्ग का आरक्षण मिला है| वहीं महिला पिछड़ा वर्ग के खाते में निबिया, भुसेरा, बरुआ, दौलतपुर चकई, वीरपुर हरिहरपुर व तुसौर को महिला पिछड़ी जाति में आरक्षण मिला है|
महिला वर्ग का आरक्षण
उजरामऊ नया गाँव, बिलालपुर तुर्कहाट, अम्बरपुर, भाऊपुर चौरासी, भुडिया भेड़ा, नगला केबल, हुसैनपुर हड़ाई, अलीगढ़ मोहद्दीनपुर, हमीरपुर सोमवंशी, अमैयापुर, गुडेरा, गुजरपुर पमारान, डबरी, मुजहा, चपरा, हरसिंगपुर कायस्त व तेराअकबरपुर महिलाओं के आरक्षित हुई है|