फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग चार महीने से मानदेय ना मिलनें से खफा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कर्मचारियों का सब्र जबाब दे गया| जिसके बाद उन्होंने धरना प्रदर्शन कर डीपीआरओ से बकाया वेतन दिलानें की मांग की|
दरअसल स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में कुल 25 कर्मचारी संविदा पर कार्यरत है| जिन्हें बीती दीपावली से मानदेय भुगतान नही किया है| जिससे वह मुखमरी की कंगार पर आ गये| बीते लगभग चार दिन पूर्व 22 फरवरी को कर्मचारियों ने ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा था। इसके बाद भी जब कुछ हासिल नही हुआ तो उन्होंने डीपीआरओ को बीते 25 फरवरी को ज्ञापन दिया| इसके बाद भी नतीजा ढांक के तीन पात ही रहा| जिससे आक्रोशित जिला समन्वयक सुधीर श्रीवास्तव आदि के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय परिसर मंदिर के सामने धरने पर बैठे धरना सोमवार को किया गया| वहीं कर्मचारी डीपीआरओ की एफआईआर दर्ज कराने और नौकरी से बाहर करनें की धमकी से आहत हैं|
शोभित त्रिवेदी, अशोक कुमार, नरेन्द्र सिंह, बबलू राजपूत, अरविन्द अवस्थी, अवनीश कुमार, उमेश कुमार, आशीष कश्यप, नितिन मिश्रा आदि शामिल रहे| डीपीआरओ शिवशंकर ने बताया कि निर्वाचन जैसे आवश्यक कार्य में रूचि ना लेनें वाले कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा| वजट प्राप्त होंने पर ही मानदेय का भुगतान हो पायेगा|