फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस को पंचायत चुनाव से पूर्व अबैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है| पुलिस नें भारी मात्रा में तमंचे आदि के साथ उनको बनानें के उपकरण भी बरामद हुये है| मामले में पुलिस नें कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है|
स्वाट टीम प्रभारी जेपी शर्मा के साथ ही थानाध्यक्ष कंपिल जयप्रकाश यादव के साथ प्रभारी थानाध्यक्ष संतोषकुमार, थानाध्यक्ष शमसाबाद आरके रावत नें नें सिरसा विद्यालय के निकट दविश दी| जिसमे उन्हें अबैध तमंचा फैक्ट्री चलती मिली| मौके से पुलिस नें टिंकू कुमार शर्मा पुत्र रामपाल निवासी सिरसा कंपिल, इसी गाँव का निवासी मोनू शर्मा पुत्र सतीश वर्मा, श्याम शंकर उर्फ नन्हे लाल निवासी बिल्सडी, राजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासीथाना नया गाँव पटियाली कासगंज को गिरफ्तार किया|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि आरोपी पंचायत चुनाव में बिक्री के लिए भारी मात्रा में तमंचे बना रहे थे| पुलिस नें चारों आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर दिया| उनके पास आठ तमंचे 12 बोर, 21 तमंचा 315 बोर, 21 अर्धनिर्मित तमंचे के साथ ही तमंचा बनानें के उपकरण बरामद किये है| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ कायमगंज राजवीर गौर आदि रहे|