फर्रुखाबाद:(शमसाबाद/ कमालगंज संवाददाता) कांग्रेस केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरने के लिए नौकरियों के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रही है। कांग्रेसी गांव-गांव पहुंचकर नौकरी संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रही है| जिसके तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में केंद्र व प्रदेश सरकार को कोसा गया|
शमसाबाद के ग्राम रोशनाबाद व कमालगंज के ग्राम ढीपिन में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रमों का आयोंजन हुआ| जिलाध्यक्ष नें युवाओं वार्ता करते हुए कहा कि कि सरकार बेरोजगारों को केवल डिजिटल इंडिया का सपना दिखा रही है। उन्होंने कहा कि देश के बेरोजगार नौकरी मांग रहा है। उनको आश्वासन नहीं काम चाहिए।
प्रदेश सचिव व प्रभारी फर्रुखाबाद सचिन शंखवार नें कहा कि सरकार ने दो करोड़ रोजगार का वादा किया था। यदि व चाय व पान की दुकान को रोजगार मानती है तो ऐसा रोजगार प्रदेश के युवकों को मंजूर नहीं है। उनको अपनी योग्यता के अनुसार काम मिले। उसे ही रोजगार माना जाए। युवा कांग्रेस इसको लेकर अब लोगों के बीच जा रही है। गांव-गांव पहुंचकर इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है|
सदर उपाध्यक्ष हिलाल शफ़ीकी, शिवम वाजपेयी, शांतनु पाठक, शिवम यादव, विष्प्रकाश, ब्रजेश कुमार, धर्मराज यादवआदि रहे|