फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित पांच के खिलाफ कोर्ट नें मुकदमा दर्ज करनें के आदेश कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को दिये हैं|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गंगा नगर कालोनी निवासी शुभम कान्त तिवारी नें कोर्ट में अधिवक्ता डॉ० द्विवेदी के माध्यम से प्रार्थना पत्र पेश किया| जिसमे कहा कि वन क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह व चार अज्ञात लोग उसकी दुकान फतेहगढ़ स्थित बालाजी पेट शॉप पर आये| उस समय उसका भाई सौरभ तिवारी बैठा था| उन्होंने लेब्राडार नश्ल का कुत्ता खरीदनें की बात की| उन्होंने 30 हजार कीमत का कुत्ता पसंद किया और बिना रूपये दिये कुत्ता ले जानें लगे| जब विरोध किया तो वन निरीक्षक नें सीने पर तमंचा रखकर कैनन डॉग फ़ूड का 10 हजार रूपये का पैकेट के साथ ही एक छोटा एक्युरियम गोलक में हाथ डालकर तीन हजार की नकदी भी निकाल ली| शोर शराबा होनें पर आरोपी दोबारा आने की बात कह गये|
बीते 10 जनवरी को आरोपी वन क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप अपने साथ कछुआ लेकर पंहुचे और दुकान में रखे एक्युरियम में डालकर उसके भाई के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करा चालान कर दिया| कोर्ट नें वन क्षेत्राधिकारी और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करनें के आदेश कोतवाली फतेहगढ़ को दिये है|