फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बैंक कर्मचारी संगठनों ने सरकार की ओर से निजीकरण की योजना के विरोध में प्रदर्शन कर सरकार को कोसा| सरकार के खिलाफ नारेबाजी की| विरोध में जनपद की सभी सरकारी बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी रहे|
शहर के आईटीआई चौराहा ठंडी सड़क स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक पर एकत्रित हुए| इसके बाद बैंकों के निजीकरण को लेकर कड़ा विरोध जताया| बैंक ऑफ बड़ौदा एसोसिएशन के सहायक महामंत्री केदारनाथ ने कहा कि बैंकों का निजीकरण करना खुले आम जनता की लूट है निजी करण करने से आम लोगों को बैंक सुविधा से वंचित होना पड़ेगा तथा रोजगार की कमी हो जाएगी और कर्मचारियों का शोषण शुरू हो जाएगा जो कि अनुचित है| पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी नेता साक्षी दीपक अरोड़ा ने सब को बताया और विश्वास दिलाया कि सभी साथी एकजुट रहें हमारी चट्टानी एकता के सामने पूर्व में हमारी मांगों और एकता के सामने झुकना पड़ा है कल भी हम जीते थे और आज भी हम जीतेंगे| बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी नेता आशय अवस्थी ने कहा कि सरकार का निजीकरण का फैसला हम किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे|
सेंट्रल बैंक के यूपी यूके उप मंत्री मयंक गुप्ता, मोहम्मद फैज अंसारी, गौरव कुमार, अंकित श्रीवास्तव, हनी कुमार, ,रमाकांत वर्मा व अजय कठेरिया आदि रहे|