उल्लास की उड़ी पतंग, घर से बाजार तक छाया बसंत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर में बसंत पंचमी को लेकर काफी धूम देखने को मिली। घर से बाजार तक वसंत छाया रहा। बाजारों में लोगों की भीड़ ज्यादातर पतंग की दुकानों और कपड़ों की दुकान पर रही। शहर की संस्थाओं ने भी इस दिन को खास तरीके से मनाने के लिए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में भाग लेकर लोगों ने पतंगबाजी की और अंग्रेजी व लोक गीतों पर डांस किया। इस मौके पर कैंपस में भी काफी चहल-पहल रही। छतों पर डीजे बजाकर खूब पेंच लड़ाए गये|
नगर में वसंत पंचमी पर पतंगबाजी की परंपरा वर्षों पुरानी चली आ रही है। बच्चे और युवा सुबह से ही छतों पर चढ़ गए और धुंधलके में ही पतंग उड़ाना शुरू कर दिया। युवतियों ने भी खूब पतंगें उड़ाईं। गंगा नगर कालोनी, सुतहट्टी, सिल्वर साइन गली, पक्कापुल और बजरिया, गुदड़ी आदि में स्थित पतंगबाजों नें खूब पतंगबाजी की|
बसंत पंचमी के पर्व पर मां सरस्वती की विशेष पूजा की जाती है। मठिया देवी मंदिर में स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा पर पहुंचकर लोगों ने प्रसाद चढ़ाया। घर में बसंत की पूजा की गई। सेन्ट्रल जेल में वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला नें जेलर सुरेश कुमार व डिप्टी जेलर सुरजीत कुमार के साथ सरस्वती पूजन कर सरस्वती प्रतिमा की आरती उतारी|