बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर दिया धरना प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आठ मांगों को लेकर बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन कर विधुत वितरण मंडल कार्यलय पर धरना प्रदर्शन किया|
धरनें में राज्य विद्युत परिषद के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई, तो लंबा आंदोलन किया जाएगा। तकनीकी श्रेणी-2 कर्मियों को अवर अभियंता से नीचे का ग्रेड वेतन-4200 देने, वेतन विसंगति कमेटी की रिपोर्ट लागू करने, तकनीकी कर्मियों को समयबद्ध वेतनमान लगाने तथा अवर अभियंता के 40 फीसदी पद तकनीकी कर्मियों को पदोन्नति देने समेत कुल आठ मांग पूरा करने की आवाज उठाई गई है।
इस दौरान संरक्षक अरविन्द कटियार, महामंत्री रमेश कुमार, संगठन प्रचार मंत्री राजीव कुमार, संदीप कुमार, रविन्द्र कुमार आदि रहे|
मांग पूरी ना होनें पर 6 मार्च को नंगे पैर मार्च करेंगे विधुत कर्मी
संघर्ष समिति के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह गुर्जर नें बताया विधुत विभाग में कार्यरत संविदा व निविदा कर्मचारियों को नियमित करने एवं रामा इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा विभागीय अनुबंध की सेवा शर्तों को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से संविदा कर्मियों से नियुक्ति के नाम पर 25-25 हजार रुपए के डिमाण्ड ड्राफ्ट लिए जाने के विरोध में प्रबंध निर्देशक को आगरा को पत्र निखकर माँग की है| मांग पर कार्यवाही ना होनें पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति पाँचालघाट स्थित गंगा की पूजा-अर्चना कर मसेनी चौराहा, नेकपुर होते हुए भोलेपुर स्थित अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय तक नंगे पैर पद यात्रा की जायेगी|
7 मार्च को सुबह बिना अन्न एवं जल ग्रहण किये लगातार 24 घण्टे का शान्तिपूर्णं तरीके से अनशन कर विरोध प्रकट किया जायेगा।