फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) अनपढ़ ग्रामीण से कागजों में अंगूठा लगवाकर मृत व्यक्तियों के नाम से केसीसी लोंन निकाल लेनें के आरोप में पुलिस नें न्यायालय के आदेश पर बैंक शाखा प्रबन्धक सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला छाबनी फाटक निवासी अशोक कुमार पुत्र श्यामलाल नें कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे फतेहगढ़ के नवदिया निवासी रामू उर्फ ध्रुव पुत्र सुधीर उर्फ अमर नाथ, आईडीबीआई सकबाई शाखा के प्रमुख गौरव अग्निहोत्री, सहायक प्रबन्धक अश्वनी मिश्रा , सुधीर कुमार पुत्र यशपाल निवासी मॉडल शंकरपुर मोहम्मदबाद को आरोपी बनाया है| अशोक का आरोप है कि आरोपी रामू नें अपनी बहन के शादी के लिए बैंक से केसीसी कराने के नाम पर उससे कागजातों पर अंगूठा लगवाकर मृत लोगों के नाम से केसीसी करा ली| जिसके आरोप में उसे अशोक को जेल भी जाना पड़ा|
पुलिस नें कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच दारोगा उदय सिंह को दी गयी है|