फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के तहत जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने फतेहगढ़ स्थित शहीद कौशलेन्द्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया| इसके साथ ही जिले भर में चौरी-चौरा का रंगारंग आगाज हुआ| सेन्ट्रल जेल में भी देश भक्ति के तराने गूंजे|
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड फतेहगढ़ में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर युद्ध में शहीद हुये सेनानियों को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें श्रद्धांजलि दी। चौरी-चौरा शताब्दी समारोह में मानवेन्द्र सिंह एवं विधायक सदर मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नें ’’बन्दे मातरम’’ गायन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एलईडी के माध्यम से वन्दे मातरम कार्यक्रम का कराया गया लाइव प्रसारण। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मीणा, अपर उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रविन्द्र कुमार व एमआईसी काॅलेज के छात्रा रहे।
चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के तहत एलईडी बैन रवाना
चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के तहत जनपद में बेहतर प्रचार प्रसार हेतु सूचना जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आई एलईडी वैन को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिससे सीएम योगी के कार्यक्रमों को लाइव कराया जायेगा| सुरजीत गौतम, ओमवीर सिंह सूचना कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे|
सेन्ट्रल जेल पर भी गूंजे देश भक्ति के तराने
सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ स्थित शहीद क्रांतिकारी मणीन्द्र नाथ बनर्जी की प्रतिमा पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला व जेलर सुरेश कुमार, जीआर वर्मा सहित अन्य जेल अधिकारियों नें माल्यार्पण किया| इसके साथ ही रखा बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ व जनता राष्ट्रीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं नें प्रभात फेरी निकाल कर शहीदों की शान में देश भक्ति के नारे बुलन्द किये| इस दौरान उपकारापाल अरविद कुमार, सुरजीत सिंह आदि रहे|
नौनिहालों नें टीवी पर सुनी शहीदों की वीर गाथा
विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला बाग रठौरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवपाल सिंह की मूर्ति पर खंड विकास अधिकारी राजबहादुर नें माल्यार्पण किया| इसके साथ ही नौनिहालों नें टीवी पर पीएम नरेंद्र मोदी के लाइव् प्रसारण में शहिदों की शौर्य गाथा सुनी| बनकिया में तहसीलदार सदर राजू कुमार नें शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया|