फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) शेखपुर हजरत शेख मखदूम बुर्राक लगंर जहां रहमतुल्लाह अलैह का 697 वां उर्स व मेला रवायती अन्दाज मे 27जनवरी से शुरू हाेकर 2 फरवरी तक चला| यह उर्स हर साल इस्लामी कैलेन्डर के मुताबिक 12 जमादिल आखिर से शुरू हाेकर 18 जमादिल आखिर तक मनाया जाता है| क्यूं कि शेख मखदूम आज से 695 साल पहले अपनी चिल्लागाह भाेजपुर मे सन 1351 मे बीमार पडे और बही विसाल हाे गया और वसियत के मुताबिक शेखपुर मे सुपर्दे खाक किया गया जहां इस वक्त जाहां इस वक्त आलीशान दरगाह है|
2 फरवरी काे दरगाह सज्जादा नशीन हजरत माैलाना अजीजुल हक गालिब मियां की पालकी मुरीदीन की छडियाे के साये मे नारे तकबीर अल्लाह हाे अकबर और ले चल पीर की सदाओ के बीच दरगाह शेखपुर पहुंची| सज्जादा नशीन हजरत माैलाना अजीजुल हक गालिब मियां भाेजपुर से शेखपुर आलमे बेहाेशी मे पहुचे दरगाह पर सज्जादा नशीन काे हजरत शेख मखदूम की मजार का तवाफ कराया गया| मेले मे शेव के लड्डू की बिक्री तबर्रूख के रूप मे खरीद कर अपने अपने परिवार मे लेकर जाते है| इस माैके पर इसरार अहमद व तारिख जंग व वारिस खाँ व उवैस खां व निहाल व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की अर्चना राठौर,प्रदीप यादव व अनस सिद्दीकी रहे|