फर्रुखाबाद:(मेला संवाददाता) मेला रामनगरिया में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में कलश यात्रा निकाली गयी| जिसमे महिलाओं नें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया| यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया|
शुक्रवार दोपहर कलश यात्रा निकाली गयी| कलश यात्रा में हर हर गंगे की गूंज रही। साधु संतों के साथ सिर पर कलश रखकर चल रहीं महिलाओं ने मेले में आध्यात्मिक धारा बहाई। श्रद्धालु हर हर गंगे का उद्घोष कर रहे थे।कलश यात्रा प्रशासनिक एवं परिक्रमा मार्ग होती हुई गंगा घाट पर पहुंची। द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। गंगा मइया की जय, जय शिव शंकर हर हर गगे का उद्घोष करते हुए चल रही थी।
मेला राम नगरिया में पुलिस कर्मियों नें नही करायी आमद
मेला रामनगरिया में 65 कांस्टेबल, एसआई 16, महिला कांस्टेबल 18 व तीन ट्रैफिक पुलिस कर्मियों नें अपनी आमद नही करायी है| मचान भी खाली पड़े है| मेला प्रभारी जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया कि गंगा स्नान या भीड़ होने पर मचान पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी|