फर्रुखाबाद:(रामनगरिया संवाददाता) जीवन दायिनी के किनारे रेत की चादर पर इठलाता श्रद्धा का शहर, पतित पावनी की गोद में आस्था की डुबकी लगाकर संकट मुक्ति व कल्याण की कामना करते लाखों श्रद्धालु, घाट किनारे मंत्रोच्चारण के साथ यजमनों से हवन पूजन कराते पंडा -पुरोहित तथा कन्याओं व संतों को भोज संग दान दक्षिणा अर्पित करते भक्त..। रविवार को यह नजारा था माघ मेला रामनगरिया का। एक माह के विशेष कल्पवास गंगा स्नान व मेला के इस वार्षिक कार्यक्रम के लाखों लोग साक्षी बनने कल्पवास के लिए पंहुच चुके है|
मेला रामनगरिया में तैयारी का दौर और तेज हुआ| कल्पवासियों की सुरक्षा को जगह-जगह मचान बनाये गये है| जिस पर खड़े होकर पुलिस कर्मी मेला रामनगरिया में कल्पवास करने आये लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखेंगे| मनोरंजन के लिए झूले, सर्कस आदि आने शुरू हो गये है| उनको व्यवस्थित करने का कार्य चल रहा है| मेले में बदायूं, कन्नौज, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, एटा, इटावा, मैनपुरी आदि जिलों के श्रद्धालु कल्पवास को आये है| जो एक महीनें तक साधना में खुद को समर्पित करेंगे| अखिल भारतीय मंच विष्णु निर्मोही अखाड़ा अखिल भारतीय श्री पंच राधाबल्लवी निर्मोही अखाड़ा के महंत रविदास बलराम दास जगमोहन महेंद्र सरवन दास मोहनदास अजय दास ने बताया कि मेला रामनगरिया में 30 वर्षों से आ रहे हैं| उन्हें कल्पवास में आकर ध्यान लगाने से शांति मिलती है| मेले का शुभारम्भ 28 जनवरी से है|