बलिदान दिवस पर महाराणा प्रताप को किया याद

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को महाराणा प्रताप के बलिदान दिवस पर उन्हें याद कर करणी सेना नें श्रद्धा सुमन अर्पित किये|
नगर के बद्री विशाल डिग्री कालेज में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया| जिलाध्यक्ष धर्मराज राठौर नें कहा कि देश के महान सपूत और वीर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन है। उनकी जीवन गाथा साहस, शौर्य, स्वाभिमान और पराक्रम का प्रतीक है। इससे देशवासियों को सदा राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा मिलती रहेगी।
कार्यक्रम में पंहुचे हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा नें कहा कि इतिहास में गौरवशाली नाम दर्ज करने वाले महाराणा प्रताप ने ऐतिहासिक हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा था, जिसमें वे हार गए थे, लेकिन मुगलों के समक्ष घुटने नहीं टेके थे। युवा महोत्सव के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया|
इस दौरान वैभव सोमबंशी, अंशुल चौहान, मंथन ठाकुर, शिवराम, अनिरुद्ध चौहान, गौरव राघव, सूरज भान, सूरज चंदेल, आशीष तोमर आदि रहे|