फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन निर्माणाधीन प्लाट में परिषदीय विद्यालय के छात्रों के लिए आये दर्जनों जूते फेंकने के मामले में बीएसए नें आख्या तलब की है| जिससे हड़कंप मच गया|
विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम नगला चूडा में नगला खुरू निवासी अरविन्द कुमार का खेत है| जिसमे तकरीबन 50 जोड़ी जूते पड़े मिले थे| खबर को जेएनआई न्यूज नें प्रमुखता से प्रकाशित किया था| जिससे बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव नें खंड शिक्षा अधिकारी मुन्ना लाल त्रिवेदी नें आख्या तलब कर ली है| जिससे सम्बन्धित जिम्मेदारों में खलबली है| सही से जाँच हुई तो कार्यवाही भी तय होगी| बीएसए नें जेएनआई को बताया कि आख्या तलब की गयी है| आख्या आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी|
इसे भी पढ़े- निर्माणाधीन प्लाट में फेंक दिये नौनिहालों के लिए आये जूते, बीएसए बोले होगी जाँच