शादी तय होने के बाद युवती से दुष्‍कर्म, मंगेतर सहित पांच के खिलाफ केस

CRIME POLICE UP NEWS

मुरादाबाद: रिश्ता तय हो जाने के बाद युवक ने युवती के साथ दुष्‍कर्म क‍िया। एडीजी के आदेश पर पुलिस ने मंगेतर समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला रामपुर ज‍िले के स्वार का है। नगर निवासी युवती का रिश्ता 11 नवंबर 2019 को मुहल्ले के ही परवेज के साथ तय हुआ था। रिश्ता तय हो जाने के बाद मंगेतर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। युवती ने इससे साफ इन्‍कार कर द‍िया। इसके बाद युवक के स्वजनों ने पांच लाख रुपये व कार की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर शादी से मना कर दिया।
युवती का आरोप है कि 11 अगस्त 2020 को वह अपनी दवाई लेने के लिए घर से निकली थी, तब मंगेतर की बहन घर के दरवाजे पर खड़ी थी। उसने आवाज देकर अपने घर बुला लिया। उसने घर आने से मना कर दिया, अचानक घर के अंदर से मंगेतर व उसका साथी जाकिर आ गए और जबरन खींचकर घर के अंदर ले गए। इसके बाद दरवाजा बंद कर लिया। युवती के शोर मचाने पर जाकिर ने कनपटी पर तमंचा रख दिया। मंगेतर ने डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म क‍िया। इस दौरान वीडियो भी बना ली गई।
शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोप‍ित फरार हो गए थे। युवती ने कोतवाली समेत पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई थी। थक हारकर युवती ने एडीजी बरेली से न्याय की गुहार लगाई थी। शुक्रवार को एडीजी के आदेश पर पुलिस ने मंगेतर परवेज, इकरार अली, आमना, निशा व साथी जाकिर के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल रूम सिंह बघेल ने बताया की युवक पक्ष की ओर से पहले ही रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। एडीजी के आदेश पर युवती की तहरीर के आधार पर पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।