लखनऊ: सचिवालय में नौकरी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपित को पारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने महिला से 22 लाख रुपये और लाखों के जेवर हड़प लिए थे।
डीसीपी दक्षिण रवि कुमार के मुताबिक, महिला को नौकरी का झांसा देकर चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर आरोपित ने दुष्कर्म किया था और अश्लील वीडियो बना लिए थे। पुलिस टीम ने आरोपित को आलमबाग बस स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम संजय दुबे उर्फ बबलू बताया। वहीं, महिला से खुद का नाम उदित बताया था। आरोपित संजय मथुरा के हाईवे नटवर नगर, धौली प्याऊ का रहने वाला है। आरोपित के पास से पुलिस को मुदित मोहन चौरसिया व मुदित मोहन चौहान नाम की आइडी भी मिली है।
पुलिस के मुताबिक, पारा निवासी महिला ने 18 नवंबर 2020 को जनसुनवाई केंद्र में उदित कुमार अवस्थी नाम के शख्स पर सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म, ब्लैकमेल करने और धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई थी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया था कि जून 2017 में राह चलते उदित कुमार अवस्थी से मुलाकात हुई थी। उदित महिला को फार्म भरवाने के लिए आगरा लेकर गया था, जहां होटल में चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। महिला से 22 लाख रुपये और लाखों के जेवरात हड़प लिए।
महिलाओं की आइडी से खरीदता था सिम
छानबीन में सामने आया है कि आरोपित महिलाओं की आइडी पर सिम लेता था, जिससे कोई उसे पकड़ न सके। यही नहीं राजधानी में ट्रैवेल एजेंसी की गाड़ी से घूमता था। उसने कई महिलाओं से धोखाधड़ी की बात कबूल की है। पुलिस ने बबलू को सर्विलांस और उसकी फोटो के आधार पर पकड़ा है। आरोपित को पकडऩे वाली टीम में दारोगा संतोष शुक्ला, राकेश यादव, डीसीपी दक्षिण क्राइम ब्रांच प्रभारी योगेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल बृजेन्द्र यादव, कांस्टेबल मनजीत ङ्क्षसह व सुनील कुमार शामिल रहे। आरोपित वर्ष 2007 में कन्नौज के इन्द्रगढ़ थाने से नाबालिग को भगाने व दुष्कर्म के आरोप में 10 साल की सजा भी काट चुका है।