फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर में जिस भवन या दुकान पर लाल क्रास लगा है उनके स्वामी जायका खराब है| अतिक्रमण करने वाले नगर पालिका के ऊंचे कार्यालय पर टकटकी लगाये हुए| अतिक्रमण हटाने के लिए होनें वाली बैठक आज निरस्त हो गयी|
दरअसल लाल दरवाजे से लेकर मऊदरवाजा तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण की जद में आ रहे भवनों में लाल क्रास नगर पालिका के कर्मियों नें लगा दिये थे| जिसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए थाना मऊदरवाजा में सिटी मजिस्ट्रेट और ईओ के साथ व्यापारियों की बैठक प्रस्तावित थी| लेकिन उसी बीच किसानों की रैली को देखते हुए बैठक निरस्त कर दी गयी| गुरुवार को अब बैठक बुलायी गयी है| जिसमे अतिक्रमण को लेकर व्यापार मंडल आदि के साथ अधिकारी मंत्रणा करेंगे| नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता रविन्द्र कुमार नें बताया कि बुधवार को किसान आंदोलन के चलते बैठक निरस्त की गयी| गुरुवार को बैठक आहूत कर रणनीति बनायी जायेगी|