सुख-समृद्धि की कामना के साथ मना 59 वाँ श्री बालाजी उत्सव

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) बालाजीपुरम पांचाल घाट रोड फर्रुखाबाद में स्थित बालाजी महाराज का उत्सव कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया गया: श्री बालाजी महाराज मंदिर के संत राकेश गौड़ ने श्री हनुमान जी से करोना मुक्ति विश्व शांति के लिए प्रार्थना की और भक्तों को आशीर्वाद दिया उन्होंने उत्सव में भक्तों के दुख दर्द कष्टों को दूर करने के लिए अर्जी लगाई एवं पवित्र जल मंत्रों के साथ वर्षा की उन्होंने कहा कि राम भक्त हनुमान जी संकट मोचन है के सभी के संकटों को दूर करेंगे और सुख शांति प्रदान करेंगे|
सायंकाल भजन संध्या में मां दुर्गा का जागरण हुआ जिसमें कलाकारों ने मां भगवती से करोना मुक्त होने की प्रार्थना की साथ ही सुंदर सुंदर झांकियां श्री राम भक्त हनुमान का भाव नृत्य गणेश वंदना भोलेनाथ महाकाल का विराट स्वरूप की राधा कृष्ण का भाव नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें भक्त और कलाकारों ने नृत्य किया कार्यक्रम के अंतिम दौर में श्री बालाजी महाराज की महा आरती छप्पन भोग महाप्रसाद का वितरण किया गया वार्षिक उत्सव में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, बरेली, आगरा से भक्तों ने भाग लिया|  सुनील सक्सेना, रवि कुमार, शशि देवी, रामदास, सुभाष ,नवीन कटियार, प्रिया, संजू, कुसुम, रेनू यादव, प्रवेश, राजेश, अंकित, पवन, बिट्टू ,गोपी, चंदन भक्तों ने आध्यात्मिक उत्सव में भाग लिया और सुख-समृद्धि की शांति की प्रार्थना की|