फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 12 दिसंबर को होनें वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में बैठक कर मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकार के मामले अधिक चिन्हित करने के निर्देश दिये गये|
जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश के निर्देशन में अपर जिला जज के कक्ष संख्या 1 फर्रुखाबाद की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर दावो से सम्बन्धित द्वितीय बैठक सम्पन्न हुई| जिसमे अध्यक्षता करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना परिकर से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों और विधि सलाहकारों को निर्देश दिये| मोटर वाहन सम्बन्धित लगभग 30 मामले चिन्हित किये जा चुके है| इसके साथ ही बताया गया कि और अधिक मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर दावे चिन्हित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है|
बैठक में विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी) नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ ही सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम, एमएसीपी न्यायालय सहायक लेखाकार पराग त्रिपाठी, कृपाशंकर शाक्य विधि सलाहकार, विजय अवस्थी आदि अधिकारी व विधि सलाहकार मौजूद रहे|