विवाह, शुभ मूहुर्त के ल‍िए अब करना होगा लंबा इंतजार

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

डेस्क: यदि आप शादी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है। 16 दिसंबर से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से खरमास लग जाएगा। 14 जनवरी तक खरमास रहेगा। इस दौरान शादी विवाह के मुहूर्त बंद हो जाएंगे। 15 दिसंबर के बाद शादी का कोई मुहूर्त नहीं है। 25 नवंबर से शुरू हुई सहालग एक बार फिर बंद होेने वाली है।
आचार्य सर्वेश शुक्ल ने बताया कि 19 जनवरी से 15 फरवरी तक 27 दिन गुरु तारा अस्त हो जाएगा। इसकी वजह से 18 जनवरी को एक विवाह मुहूर्त हैै। शुक्र 17 फरवरी से 17 अप्रैल तक 60 दिन शुक्र तारा अस्त रहेगा। फरवरी व मार्च विवाह के कोई मुहूर्त नहीं हैैं। 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन खरमास रहेगा जिसके कारण विवाह आदि कार्य नहीं होगें। 22 अप्रैल 2021 से विवाह शुरू होगा। बैंड मास्टर सर्वेश  कुमार ने बताया कि 11 तक शादियों की धूम रहेगी। एक दिन में दो से तीन स्थानों पर बैंड की बुकिंग कर रहे हैं। अगले साल की बुकिंग भी शुरू हो गई है। 11 दिसंबर को शहर में सबसे ज्यादा शादियां हैं। इसके बाद कोई अच्छा मुहूर्त इस साल नहीं है। कोरोना संक्रमण के चलते शादियां टलने से भी काफी नुकसान हुआ है।
अगले साल शादी के मुख्य मुहूर्त

  • जनवरी- 18
  • अप्रैल- 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 व 30।
  • मई- 1, 2, 7, 8, 9 ,13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 28, 29 व 30।
  • जून- 3, 4, 5, 16, 19, 20, 22, 23 व 24
  • जुलाई- 1, 2, 7, 13 व 15।