रक्तदानशिविर में एनसीसी कैडेटों नें किया महादान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कैडेटों की ओर से रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और बढ़चढ़ कर रक्तदान किया| शिविर में लोहिया अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने अपनी सेवाएं दीं। कालेज के प्रधानाचार्य व ऑफीसर इंचार्ज (ओआईसी) लेफ्टिनेंट गिरजाशंकर नें  कैडेटों को रक्तदान की महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने कैडेटों को समय-समय पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। एनसीसी अधिकारियों ने कहा कि रक्तदान करने से कई लोगों की जिदगी को बचाया जा सकता है।
फतेहगढ़ के म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस के अवसर पर 12 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल राजीव नेगी के निर्देश पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| जिसमे रक्तदान का शुभारंभ 12 यूपी बटालियन के वरिष्ठ लिपिक गिरीश चंद्र ने रक्तदान कर किया| इसके बाद चांदनी सिंह, नेहा दुबे ,शिवानी ,आशीष पाल,अनुज कुमार ने एक एक यूनिट रक्तदान किया।
प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरजाशंकर नें कहा कि हम रक्तदान द्वारा किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिदगी बचाकर देश का अच्छा नागरिक होने का दायित्व निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में कैडेट द्वारा किया गया रक्तदान बहुत उपयोगी है।  इस दौरान आरपी  डिग्री कॉलेज के एएनओ डॉ० केके सिंह मौजूद रहे।