उन्नाव: विवादित बयानों के लिए चर्चित सांसद साक्षी महाराज ने बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर चौरासी ब्लाक क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक नुक्कड़ सभा में पहुंचे थे। यहां वे कब्रिस्तान और शमशान को लेकर बयान देकर फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सांसद ने कहा है कि कब्रिस्तान के लिए भूमि आरक्षित होती है जबकि हिंदुओं के लिए श्मशान के लिए कोई स्थान आरक्षित नहीं होता है। उन्हेंं शव को अपने खेत में दफन करना पड़ता है या गंगा किनारे। हिंदुओं के साथ यह घोर अन्याय नहीं तो और क्या है।
सांसद ने कहा कि अगर किसी गांव में एक भी मुसलमान है तब भी कब्रिस्तान के लिए बड़ा भू-भाग आरक्षित होता है, लेकिन हिंदुओं के लिए शमशान की भूमि आरक्षित नहीं की जाती है। यह हमारा धैर्य ही है कि हम इसका विरोध नहीं करते। हमारे धैर्य की परीक्षा न ली जाए। साक्षी महाराज ने कहा कि आबादी के अनुपात में कब्रिस्तान और श्मशान के लिए भूमि आरक्षित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी शालीनता और धैर्य की परीक्षा न ली जाए तो बेहतर होगा।