मिशन शक्ति: सिर्फ केस दर्ज नहीं करें, सजा भी दिलानी है

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मिशन शक्ति के तहत चल रहे आयोजनों के तहत नोडल अधिकारी नें एनजीओ संचालकों के साथ बैठक की| उन्होंने कहा कि पुलिस को कड़े निर्देश है कि छेड़छाड़, दुष्कर्म और दहेज उत्पीड़न में त्वरित कार्रवाई के साथ चार्जशीट जल्दी लगाकर आरोपियों को सख्त कार्रवाई का संदेश दिया जाए। केस सिर्फ दर्ज ही नहीं करना है। बल्कि अपराधियों को सजा भी दिलानी है। महिला डेस्क थानों में पीड़िताओं की मदद के लिए सदैव सक्रिय होनी चाहिए। सरकार के द्वारा संचालित किया गया मिशन शक्ति महिलाओं में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान , नारी स्वावलंबन की भावना को मजबूत करेगा|
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें कहा कि कि नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ेगा जनपद के सभी थानों पर नारी सुरक्षा के लिए मनचलों पर कार्यवाही कर नारी शक्ति को सुरक्षा दिया जा रहा है साथ ही सभी थाने पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है। आप सभी के आप-पास के गांव में किसी महिला का उत्पीड़न जैसी घटना की जानकारी मिले तो बिना संकोच तत्काल महिला हेल्प लाइन पर सूचित करें|
मिशन शक्ति में जिले की नोडल अधिकारी आईपीएस डॉ० ख्याति गर्ग नें कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण आंचल तक मिशन शक्ति को सफल बनाने के कवायद की जाए। जिसमें महिलाओं, छात्राओं, बालिकाओं को सरकार की ओर से जार हेल्प लाइनों 1090, 112, 181 आदि नवंबरों का प्रचार-प्रसार करें| सुरक्षा व सम्मान के लिए स्वावलंबी होने आदि के संबंध में जानकारी दी जा रही है|
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप आदि रहे|