फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सोमवार को श्री रामलीला मंडल के मंच पर कलाकारों ने प्रभु श्रीराम और सीता की जयमाल का आयोजन किया गया| जब सीता जी जयमाला लेकर श्री राम के पास पहुंची तो सखियों ने मंगल की गीत गाए|
रेलवे रोड़ स्थित सरस्वती भवन में रामलीला के कलाकारों ने बैंड की धुन पर जमकर डांस किया एवं राम विवाह की बधाइयां दी| नगर में श्री राम विवाह शोभा यात्रा को लेकर लोगों में संशय बना रहा कि शायद राम बारात निकलेगी लेकिन कोरोना के कारण श्री राम बरात शोभा यात्रा नहीं निकली निदेशक विजय दुबे ने बताया कोविड-19 के कारण श्रीराम विवाह शोभा यात्रा नहीं निकाली गई मंच पर ही श्री राम विवाह का आयोजन किया गया शोभायात्रा ना निकलने से लगभग सवा सौ साल पुरानी परंपरा टूटी|
श्रीरामविवाह में पुरोहित की भूमिका निदेशक विजय दुबे ( मटर लाल) एवं पंडित शांति स्वरूप ने श्री राम विवाह संपन्न कराया जिसमें जनक की भूमिका में चंदर पाण्डेय ने कन्यादान किया|
श्री राम विवाह मोहन दुबे ,छवि दुबे, राम जी दीक्षित, गोपाल मिश्रा, पवन पेंटर, पुरुषोत्तम शुक्ला, अखिलेश दुबे ,आंशिक दीक्षित, संकल्प पांडे, अशोक मिश्रा, जीतू शुक्ला, आशीष मिश्रा, शिवम पाण्डेय, चंद्र मोहन शुक्ला, छोटे शुक्ला, राज गौरव पाण्डेय, मुन्नू वाजपेयी आदि रहे|