कानपुर में भूमि विवाद में युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, बचाने में पत्नी-बेटा भी जले

CRIME POLICE सामाजिक

कानपुर: घाटमपुर साढ़ थाना क्षेत्र के गांव चिरली में शनिवार देर रात बड़ी घटना से सनसनी फैल गई। भूमि विवाद में दबंग किस्म के व्यक्ति ने परिवार की मदद से पड़ोसी युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, उसे बचाने में पत्नी व बेटा भी गंभीर रूप से झुलस गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद फरार आरोपित समेत तीन लोगों काे गिरफ्तार कर लिया है।
चिरली गांव निवासी 40 वर्षीय होरीलाल दर्जी मजदूरी करता है और परिवार में 35 वर्षीय पत्नी शांता देवी व 14 वर्षीय पुत्र सत्यम के साथ रहता है। घर के बाहर दरवाजे के सामने की भूमि पर पड़ोसी राजू सिंह राणा ने कब्जा कर रखा है। इसे लेकर उनमें कई बार विवाद हो चुका है। शनिवार दोपहर बाद भी सहन के लिए दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज और झगड़ा हुआ था। ग्रामीणों के मुताबिक देर शाम करीब सात बजे हाथ में राजू सिंह राणा बोतल में पेट्रोल और पेट्रोल से भीगा बोरा लेकर आया और दरवाजे पर चारपाई पर बैठे होरीलाल के ऊपर पेट्रोल और बोरा डालकर आग लगा दी। तेज लपटों में घिरे पति को देखकर चीखते हुए पत्नी और बेटे ने बुझाने का प्रयास किया, जिससे मां-बेटा भी झुलस गए। ग्रामीणों की सूचना पर आई यूपी-112 पुलिस टीम ने गंभीर झुलसे होरी लाल और उसकी पत्नी व बेटे को अस्पताल भेजा।
एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव, सीओ रवि कुमार सिह साढ़ और नर्वल एसडीएम रिजवाना साईद समेत घाटमपुर, बिधनू, महराजपुर व नर्वल थाना के पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वारदात के बाद मौके से आरोपित राजू सिह राणा फरार था। पुलिस ने उसकी पत्नी और पुत्र को पकड़ने के बाद दबिश देकर राजू सिंह राणा को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि टीमें गठित कर आरोपित की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।