फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना महामारी के समय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का खास ख्याल सरकार द्वारा रखा जा रहा है| इसके लिए “फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन” चलाया जा रहा है | यह अभियान दो अक्टूबर से शुरू हो चुका है जो कि 23 अक्टूबर तक चलेगा | कुल 3 सप्ताह तक फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन अभियान चलाया जाएगा। इस कैंपेन के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में स्वास्थ्य कर्मियों की फिटनेस की जांच की जाएगी। इस अभियान के दौरान जो हेल्थ वर्कर स्वस्थ पाए जाते हैं उन्हें फिट हेल्थ वर्कर का अवार्ड और सर्टिफिकेट दिया जायेगा |मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वन्दना सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में वंदना गुरनानी -अपर स्वास्थ सचिव एवं मिशन निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, नगर पालिका के सफाई कर्मी एवं लैब टेकनीशियन का कैंसर, डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन का चेकअप किया जायेगा।
गैर संचारी रोगों के जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने बताया कि महामारी के इस समय में हेल्थ वर्कर को अपनी सेहत का ख्याल रखने की सख्त जरूरत है | वह प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता हैं, वायरस के अलावा भी बाकी बीमारियों के लक्षण दिखने पर नज़रंदाज़ नहीं करना चाहिए | डॉ सिंह ने बताया कि तीन तरह के कैंसर – ओरल (मुहं का कैंसर), सर्विक्स (गर्भाशय का कैंसर) और ब्रेस्ट कैंसर (स्तन कैंसर) की जाँच की जाएगी | यह जाँच आयुष्मान भारत के अंतर्गत बिना किसी शुल्क के होगी |
स्वास्थ्य कर्मियों की होगी एनसीडी स्क्रीनिंग
डॉ सिंह सिंह ने बताया कि फिट हेल्थ वर्कर कैंपेन के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्यरत सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, सभी आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि के स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जिसमें सामान्य एनसीडी स्क्रीनिंग जैसे- उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं तीनों प्रकार के सामान्य कैंसर ओरल कैविटी, ब्रेस्ट एवं क्रेविक्स की जांच की जाएगी।
फिट हेल्थ वर्कर का मिलेगा प्रशस्ति पत्र
डॉ० सिंह ने बताया कि इस कैंपेन के तहत सभी स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जांच में फिट पाए गए स्वास्थ्य कर्मियों को कार्यक्रम के समाप्ति की अवधि में फीट हेल्थ वर्कर का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
बैनर पोस्टर के माध्यम से चलेगा जागरूकता अभियान
डॉ० सिंह ने बताया कि इस कैंपेन को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर रंगीन फ्लेक्स बोर्ड लगाकर कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी तथा जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपना स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा।