फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सरकार और जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जमीन स्तर पर कड़ी कार्यवाही की पहल ना करने में अभी भी दबंगों के हौसले बुलंद है| वह किसी ना किसी तरह से अबैध कब्जा करने में कामयाब हो ही रहे है फिर वह भूमि सरकारी हो या फिर निजी| सरकारी भूमि पर अबैध कब्जा होनें के बाद भी कार्यवाही ना करने में लेखपाल को डीएम नें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया|
दरअसल तहसील कायमगंज के क्षेत्र बघौना के लेखपाल धमेन्द्र कुमार के खिलाफ डीएम मानवेन्द्र सिंह को शिकायत मिली की ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 134 नवीन परती में अवैध कब्जा कर नया निर्माण कार्य करा लिया गया| ग्राम समाज के खलियान की भूमि में हुए अबैध कब्जे के सम्बन्ध में लेखपाल के द्वारा कोई कार्यवाही ना करने और तहसील को रिपोर्ट भी ना देनें की शिकायत के चलते निलंबित कर दिया गया| उन्होंने एसडीएम कायमगंज को कार्यवाही के निर्देश दिये|