एसआईबी छापों व मंडी शुल्क के विरोध में सड़क पर उतरे व्यापारी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एसआईबी छापों और मंडी शुल्क के विरोध में व्यापारियों दुकानों से सड़क पर आ गये उन्होंने सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह को सौपा|
जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल के नेतृत्व में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पंहुचे और ज्ञापन सौपा| जिसमे उन्होंने मांग रखी कि जिसमे कहा कि जीएसटी विभाग के कमिश्नर के द्वारा विशेष अनुसंधान शाखा के द्वारा प्रतिमाह 10 व्यापारियों का चयन कर छापे डालने का प्राविधान किया गया है| जो गलत है| इसके अलावा बीते 5 जून 2020 को मंडियों के बाहर व्यापार करने वाले व्यापारियों पर से मंडी शुल्क समाप्त कर दिया था| लेकिन मंडी ले भीतर कारोबार करने वाले व्यापारी से मंडी शुल्क समाप्त नही किया गया है| जिससे व्यापारी तनाब में है| व्यापारियों नें कहा कि टोल टैक्स के नाके दिन-प्रतिदिन  बढ़ते जा रहे है जिससे व्यापारियों को समस्या हो रह है|
पुन्नी शुक्ला, अल्लादीन, अतुल गुप्ता, इस्लाम चौधरी, अखिलेश कटियार, बंटी सरदार, अनुपम अग्रवाल आदि रहे|