फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में बुधवार को फैसला आनें को लेकर पुलिस एलर्ट मोड़ पर रही| बुधवार सुबह से ही अधिकारी भी मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सक्रिय रहकर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे।
विवादित ढांचा विध्वंस का केस लंबे समय से कोर्ट में केस चल रहा था। अब बुधवार को इस पर फैसला सुनाया जाएगा। मामला संवेदनशील है। कोर्ट के फैसले से किसी एक पक्ष को खुशी और दूसरे को गम होगा। इसलिए सतर्कता जरूरी है। जिसके चलते शहर में पुलिस पूरी तरह एलर्ट रही अन्य थानों का फोर्स भी शहर में तैनात था| मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पीएसी भी रही| स्थानीय गुप्तचर शाखा को भी सक्रिय किया गया है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस नें लोगों से अपील की है कि कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। कोई ऐसा कृत्य या प्रदर्शन न करें, जिससे दूसरों की भावना आहत हों। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।