फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग कार्यालय का जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें आकस्मिक निरीक्षण किया| जिससे खलबली मच गयी| डीएम को कई कर्मी गायब मिलने के साथ ही साफ-सफाई ना के बराबर मिली| जिससे डीएम का पारा चढ़ गया| उन्होंने अवश्यक दिशा निर्देश जारी किये|
बुधवार को निरीक्षण करने पंहुचे डीएम नें कोविड-19 हेल्प डेस्क पर एलाउंसमेन्ट सिस्टम लगवाने के निर्देश दिये| इसके साथ ही साथ उन्हें रोड रोलर कबाड़े में खड़ा मिला| जो बीते 6 सालों से नीलामी की प्रतीक्षा में हैं| उन्होंने अधिशाषी अभियंता को मूल्यांकन में दर कम कराकर नीलाम कराने के कड़े निर्देश दिये|
निरीक्षण के दौरान परिसर में भी काफी गंदगी मिली| उन्होंने अभियान चलाकर बेहतर साफ-सफाई करने के लिए कहा| विकलांग फ्रेन्डली शौचालय का निर्माण कराने, शासन से उचित निर्देश प्राप्त कर पुरानी फाइलों की बीडिंग कराने के निर्देश दिये| उन्हें मौके से सहायक अभियन्ता विष्णु कुमार दीक्षित दो दिन से गायब मिले| इसके साथ ही यूटी रफत हुसैन भी गायब मिले|