कोरोना के प्रतिदिन कम से कम 1000 सैम्पल कराने के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें कोविड-19 एल 1 समकक्ष अस्पताल डॉ० अनार सिंह मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने सीएमओ को कड़े निर्देश दिये की कोरोना के सैम्पल प्रतिदिन 800 से 1000 कराए जायें|
निरीक्षण के दौरान डीएम नें दोनो टाइम वार्डो में बेहतर साफसफाई हो| इसके साथ ही साथ मरीजों को ससमय भोजन गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाये| अस्पताल के इंचार्ज डॉ० कठेरिया नें डीएम को बताया कि अमित कुमार सफाई कर्मचारी 19 अगस्त से लगातार अनुपस्थित चह रहे है। पिछली ड्यूटी शिफ्ट में भी यह लगातार अनुपस्थित रहे है। डीएम नें  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वन्दना सिंह को तत्काल सफाई कर्मचारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ साथ् विभागीय कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये|
उन्होंने सीएमओ को प्रतिदिन 800 से 1000 सैम्पल कराने के निर्देश दिए। पॉजिटिव मरीजों के हाई रिस्क मरीजों की हो बेहतर ट्रेसिंग। सभी हाई​ रिस्क मरीज की सैम्पलिंग कराई जाए ।