नाली के विवाद में बहा खून, दबंगों की पिटाई से युवक की उपचार के दौरान मौत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद प्रतिनिधि) नाली के मामूली विवाद के चलते युवक को इतनी बेहरहमी से पीटा गया की उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| गंभीर रूप से जख्मी होनें एक बाद भी पूर्व में पुलिस नें मामला केबल एनसीआर में ही निपटा दिया| अब युवक की मौत पुलिस के गले की हड्डी बन गयी है| अब पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अबा पुखरी निवासी जाबित्री देवी ने बीते 15 अगस्त को तहरीर दी थी| कि गाँव के ही कुछ लोगों नें उसे और उसके पुत्र सर्वेश के साथ जमकर पिटाई की| जिससे सर्वेश के काफी चोट आयी| पुलिस नें मामले को हल्के में लेते हुए एनसीआर दर्ज कर गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय सर्वेश कुमार को लोहिया भेजा| जहाँ से उसे सैफई भेज दिया गया| लगभग चार दिन चले उपचार के बाद घायल सर्वेश की मौत हो गयी|
मंगलवार को सर्वेश के भाई मुलायम सिंह नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा कि आरोपी मिढ़ई पुत्र सामले, दीवान, ब्रजपाल, ब्रजेश  पुत्र मिडही लाल, अमित पुत्र दीवान नें नाली विवाद के चलते उसके भाई सर्वेश को घेर लिया| जिसके बाद उन्होंने उनकी लाठी-डंडो से जमकर पिटाई की| फरसा से भी हमला किया| चीखपुकार सुनकर परिजनों मौके पर आ गये| जिसके बाद आरोपी सर्वेश को मरणासन्न छोड़कर फरार हो गये| उसकी बीते 16 अगस्त को मौत हो गयी|  पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद पुलिस नें आरोपी मिडही, दीवान, ब्रजपाल, बृजेश व अमित के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 323, 504  के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
डीएम के पास शिकायत के लिए जा रहे परिजनों को पुलिस नें रास्ते में रोंका
पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने से खफा परिजन जिलाधिकारी से शिकायत करने के लिए निकले| जिसकी भनक पुलिस को लग गयी| पुलिस नें सभी परिजनों को रास्ते में ही रोंक लिया और समझाबुझा कर कोतवाली ले आयी| अब पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है|