लड़की बरामद के लिए विवेचक नें मांगे 20 हजार, एसपी से शिकायत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते चार दिन पूर्व घर से एक युवक के साथ गायब हुई युवती को बरामद कराने के लिए चौकी इंचार्ज पर 20 हजार रूपये सुबिधा शुल्क मांगने का आरोप लगा है| पीड़ित नें पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती बीते 14 अगस्त को गाँव के ही एक युवक के साथ दिल्ली चली गयी| घटना के सम्बन्ध में पीड़ित पिता नें कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया | मामले की विवेचना एक चौकी इंचार्ज को दी गयी| गायब युवती के पिता नें सोमवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा कि पहले विवेचक ने उससे 3 हजार रूपये लिए इसके बाद उन्होंने 20 हजार रूपये मांगे और कहा कि दिल्ली चलना होना दो दिन भी लग सकते है|
लेकिन 20 हजार रूपये देनें में वह सक्षम नही था रूपये ना मिलते देख विवेचक लड़की बरामद करने के लिए चलने में आना-कानी कर रहे है| मामला एसपी के पास पंहुचने पर विवेचक (चौकी इंचार्ज) नें पीड़ित को बुलाकर उसके साथ चौकी पर बैठकर काफी फेर लीपापोती की| जिसके बाद मामले को रफा-दफा किया| बड़ा सबाल यह है कि जी सरकार में महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था दावा कर रहती है| वही एक युवती के गायब होंने पर पुलिस किसी अपहरण कर्ता की तरह सौदेबाजी करती है| यह कहा तक सही है| क्या इससे सरकार की मंशा पर सबालिया निशान नही लगता| इस मामले में शिकायत कर्ता सामन्य व्यक्ति है तो पुलिस नें मामला दवा लिया| लेकिन यदि यह मामला किसी नामी व्यक्ति का होता तो पुलिस मैनुअल के मुताबिक आरोपी विवेचक को विभागीय सजा भी मिलती और कार्यवाही भी होती|