फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को कोरोना नें समाजवादी पार्टी में भी दाखिला ले लिया| जिससे सपा की पूर्व विधायक के पति, पुत्रबधू और पौत्रों सहित जिले में एक दर्जन कोरोना पॉजिटिव निकले है|
वहीं शाम को 9 और कोरोना मरीज मिलने से हलचल तेज हो गयी है| जिससे आंकड़ा 631 हो गया है|
शनिवार को सुबह आयी रिपोर्ट के अनुसार कमालगंज के बजरिया मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय युवक, फतेहगढ़ की आफिसर्स कालोनी निवासी 30 वर्षीय युवक, शहर के पल्ला गल्ला मंडी निवासी सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के पति डॉ० रामकृष्ण राजपूत के साथ ही उसके पौत्र 2 वर्षीय यश बर्धन पुत्र अंतरिक्ष, पुत्रबधू रोहणी, 21 वर्षीय पुत्र हरीश चन्द्र पुत्र पंचशील कोरोना संक्रमित निकले है|
इसके साथ ही फतेहगढ़ के मोहल्ला काजी टोला निवासी 55 वर्षीय पुरुष, शहर के मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी 32 वर्षीय युवक, फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी 55 वर्षीय महिला, मोहल्ला नुनहाई निवासी 36 वर्षीय युवक, कादरी गेट निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, बढ़पुर मंदिर के सामने निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है|शनिवार को शाम आयी रिपोर्ट में 9 और पॉजिटिव निकले| जिसमे
वही कमालगंज के श्रंगीरामपुर के ग्राम रामपुर में एक 19 वर्षीय युवक, एमएच फतेहगढ़ में भी 24 वर्षीय युवक संक्रमित निकला है| शहर के चन्द्रमुखी देबी मार्ग कटरा निवासी 31 वर्षीय युवती, शमसाबाद के ग्राम हसनपुर निवासी 16 व 17 वर्षीय दो युवतियां, फतेहगढ़ के मोहल्ला सिबिल लाइन निवासी 34 वर्षीय युवक, शहर कोतवाली के ग्राम चाँदपुर निवासी 10 वर्षीय किशोर, लाल कोठी निवासी 28 वर्षीय युवक संक्रमित निकला है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें जेएनआई न्यूज को बताया कि शनिवार को दो चरणों में कुल 21 पॉजिटिव निकले है| जिससे संक्रमितों की संख्या 631 हो गयी है| जबकि 384 ठीक भी हो चुके है| 235 सक्रिय केस है| एक दर्जन की मौत हो चुकी है|