पुलिस व विरोधियों ने घरेलू सामान तोड़ गोली चलाने का मजा चखाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विरोधियों के साथ ही पुलिस ने फायरिंग करने वालों के घर में जबर्दस्त तोड़फोड़ कर उन्हें फायरिंग करने का जमकर मजा चखाया कि अब शायद कोई दबंग दिनदहाड़े जानलेवा फायरिंग करने की हिम्मत नहीं करेगा|

यह दिल दहला देने वाली घटना कोतवाली मोहमदावाद के ग्राम नगला गोनसहाय में हुई है| हमलावरों के भाग जाने पर प्रमोद कुमार ने गाँव के अरुण कुमार उर्फ़ संजू, रनवीर व बलवीर के विरुद्ध जानलेवा फायरिंग करने की रिपोर्ट दर्ज कराई|

बीते दिन हमलावरों की फायरिंग से प्रमोद, सुनील, ब्रजेश के अलावा बच्चों व महिलाओं सहित ८ लोग घायल हो गए थे| गंभीर तीन घायलों को लोहिया अस्पताल से रिफर कराया गया था| हमलावरों के भाग जाने के बाद उनके मकानों में पुलिस के कहर के बाद भी तोड़फोड़ भी की गयी|

आज जब मीडिया वाले गाँव पहुंचे तो ह्रदय पाल यादव की पत्नी संतोष कुमारी बुरी तरह सहमी थी उसने घर में की गयी तोड़फोड़ के नज़ारे दिखाते हुए बताया कि गाँव के सोवरन सिंह, किशन पाल, रामबाबू, सुरेन्द्र सिंह, वीरभान, सुनील, सिपाही, जमादार व रिंकू घर में घुस आये थे| जिन्होंने तोड़फोड़ कर घर में रखे ५० हजार रुपये की नगदी व ४० हजार रुपये के जेवर लूटे|

पीड़ित महिला ने बताया कि बाइक नंबर यूपी ७६ एफ / ३५३१ के अलावा, हैण्ड पम्प उखाड़ दिया, तख्त, चकिया, अलमारी, बर्तन, दरबाजा, साइकिल, चारा मशीन, सौर ऊर्जा की प्लेट आदि कीमती सामान तोड़कर नष्ट कर दिया तथा सभी जानवर खोलकर भगा दिए|

कैमरे की नजर से तोड़फोड़ का नजारा-