सेना भर्ती के दूसरे दिन 14000 अभ्यर्थियों ने लिया भाग, आरटीओ ने नहीं की वाहनों की व्यवस्था

Uncategorized

FARRUKHABAD : राजपूत रेजीमेंट द्वारा की जा रही सैनिकों की भर्ती के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने जहां चाक चौबंध व्यस्था रखने के निर्देश दिये थे। जिसमें जिलाधिकारी ने अभ्यर्थियों को ले जाने के लिए वाहनों की भी व्यवस्था करने के निर्देश आरटीओ विभाग को दिये थे। लेकिन अभ्यर्थियों को वाहन उपलब्ध नहीं कराये गये। वहीं बुधवार को दूसरे दिन भर्ती के लिए लगभग 14000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।runing

army bhartiबुधवार को जनपद बदायूं के अभ्यर्थियों की दौड़, नापजोख इत्यादि होनी थी। जिसके लिए बदायूं जनपद के अभ्यर्थियों ने बीते 3 दिसम्बर से ही जनपद में डेरा जमा लिया था। सुबह 3 बजे से ही अभ्यर्थी कड़ी सर्दी में भर्ती ग्राउंड पर पहुंच गये। जहां पर 14000 अभ्यर्थी टोकन लेकर भर्ती ग्राउंड पर दौड़े लेकिन मात्र 460 अभ्यर्थी ही दौड़ व लम्बाई में सफल घोषित किये गये। सफल अभ्यर्थियों का गुरुवार को मेडिकल परीक्षण कराया जायेगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं प्रशासन ने अभ्यर्थियों के लिए वाहनों की व्यवस्था किये जाने के निर्देश आरटीओ विभाग को दिये थे। लेकिन अभ्यर्थियों के लिए किसी भी वाहन की व्यवस्था न किये जाने से पैदल ही रेलवे स्टेशन इत्यादि पहुंचे। जिससे अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।train