हिन्दू महासभा ने सदर विधायक को कराया कर्तव्य बोध

FARRUKHABAD NEWS धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) सरकार के प्रमुख एजेंडे में एक संस्कृत भाषा की कमर टूट रही है| नगर का एक मात्र संस्कृत विधालय अंतिम सांसे ले रहा है| लेकिन उसको आक्सीजन देंने वाले जिम्मेदार मुंह फेरकर अनजान बने है| जेएनआई ने संस्कृत विधालय की दुर्दशा पर समाचार प्रकाशित किया था| जिसके बाद हिन्दू महासभा नें सदर विधायक को ज्ञापन देकर उन्हें उनका दायित्व याद दिलाया|
हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा और महामंत्री सौरभ मिश्रा नें सदर विधायक मेजर सुनील दत्त से भेट की और उन्हें संस्कृत महाविधालय रेलवे रोड की दुर्दशा से अवगत करा कर दायित्व को भी याद दिलाया| क्योंकि विधालय सदर विधान सभा में ही है| ज्ञापन में महासभा नें कहा की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के महाविधालय की तरफ सरकार को ध्यान देंना चाहिए| जिससे आगामी पीढ़ी संस्कृत का अध्यन कर सके|
निजी स्कूलों ले रहे अनुचित फीस
इसके साथ ही महासभा नें निजी स्कूलों की मनमानी फीस बसूली के विरोध में भी ज्ञापन दिया गया| जिसमे कहा कि जनपद के अधिकाशं विधालय परिजनों से अनधिकृत फीस बसूली का दबाब बना रहे है| जो अनुचित है| संगठन नें माँग की है कि विधालय छात्रों की ट्यूशन फीस के आलावा और कोई फीस ना लें|
इस दौरान धीरज पाण्डेय, भानू प्रताप, लकी श्रीवास्तव, सचिन शर्मा आदि रहे|
इसे भी पढ़े:- इच्छाशक्ति के आभाव में दम तोड़ रहा द्वितीय राजभाषा संस्कृत का महाविद्यालय