फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मकान पर कब्जा दिलाने के लिए रिश्वत लेनें के मामले का आडियो वायरल होंने के बाद एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया| जबकि सिपाही को सस्पेंड किया गया है|
थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम कोला निवासी रविन्द्र नें गाँव में एक जमीन खरीदी थी| जिस पर कब्जा लेनें के लिए अचरा चौकी इंचार्ज अच्छेलाल पाल और तत्कालीन मेरापुर में तैनात रहे सिपाही राजनारायण ने 24 हजार रूपये रिश्वत के रूप में ले लिए और कब्जा कराने का वायदा किया |
लेकिन बाद में सिपाही राजनरायण का थाना शमसाबाद में तबादला हो गया | कब्जा ना होंने पर रविन्द्र नें अपने पैसे वापस मांगे लेकिन दोनों आना आनाकानी करने लगे| रविन्द्र नें दोनों के साथ हुई बातचीत का आडियों वायरल कर दिया| एसपी डॉ० अनिल कुमार मिश्रा नें आडियों वायरल होने की जाँच करायी जिसमे सत्यता मिलने पर एसपी नें सिपाही हेडकांस्टेबल राजनारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया| इसके साथ ही अचरा चौकी इंचार्ज अच्छे लाल पाल को लाइन हाजिर कर दिया|